Bareilly: बार सचिव वीपी ध्यानी का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़े लोग

Bareilly: वकीलों की सबसे बड़ी संस्था बार एसोसियेशन के सचिव वीपी ध्यानी का कल रात निधन हो गया। वह गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे, लखनऊ पीजीआई से बरेली आते वक्त शाहजहांपुर के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली। संजय नगर शमशान भूमि पर उनके बेटे नमन ने उनका अंतिम संस्कार किया। वीपी ध्यानी के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं शहर के प्रमुख लोग शामिल हुए। इस बीच कचहरी पर आज कामकाज बंद कर दिया गया।

पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी 55 वर्षीय वीपी ध्यानी ने 1998 में वकालत शुरू की थी। संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी ध्यानी, वकीलों के सुख-दुख में हमेशा सहयोग किया करते थे। वह बरेली बार एसोसिएशन में सचिव के पद पर लगातार तीन चुनाव जीते। उनकी ईमानदारी इसी बात से झलकती है कि लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये बार एसोसिएशन के खाते में छोड़कर गए हैं। बड़ी संख्या में उनके निवास और श्मशान भूमि पर पहुंचकर वकीलों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके बड़े बेटे नमन ध्यानी ने उन्हें मुखाग्नि दी। वह अपने पीछे अपने एक और पुत्र आकर्षण व पत्नी सविता को छोड़ गए हैं। सुबह बरेली में कर्मपुर चौधरी में उनके निवास पर कई ने पहुंचकर उनको श्रद्धाजंलि दी।

अंतिम संस्कार के समय उनके परिवार के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित, यूपी बार के पूर्व चैयरमेन शिरीष मेहरोत्रा, जितेंद्र मोहन शर्मा, दीपक पांडे, पूर्व अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, भूपेन्द्र भड़ाना, केएम खान, अंगन सिंह, लवलेश पाठक, अमित सक्सेना, धर्मवीर सिंह, मिलन गुप्ता, शरद मिश्रा, शेर सिंह गंगवार, उमंग रावत शीनू, प्रमोद सक्सेना, गौरव सिंह राठौर, श्याम, दीपक पांडे, शंकर सक्सेना, डा.विनोद पागरानी, सीओ पंकज श्रीवास्तव, बेंच की ओर से न्यायिक अधिकारी क्षितिज श्रीवास्तव, उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना, वीरेन्द्र अटल, मुकेश तिवारी, दीपक शर्मा, कुमार विनय, सुनील सक्सेना, प्रवीन सक्सेना, संजीव गंभीर सहित बड़ी संख्या में वकील व अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/

पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/

जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप