
Badlapur: जौनपुर में कल शाम 4 बजे सिंग्रामऊ बाईपास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। लखनऊ से तीन बाइक सवार गनमैन अपाचे (UP 32NB 7240) से बनगाँव पट्टी में पवन शुक्ला के यहाँ तिलक कार्यक्रम में जा रहे थे।
सिंग्रामऊ बाईपास पर तियरा की तरफ मुड़ते समय एक तेज रफ्तार अर्टिका कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में दो गनमैन घायल हो गए।
राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल गनमैन अरविंद पांडेय ने बताया कि वे MTS सिक्योरिटी सर्विस लखनऊ से तिलक कार्यक्रम में जा रहे थे।
MTS के अधिकारियों से बात हो चुकी है। कंपनी के मैनेजर जौनपुर अस्पताल पहुंच गए हैं। घायलों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/
पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/
जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/










