
Jee Advanced Result: प्रयागराज जनपद यमुनापार के विकासखंड कौंधियारा के विकास कुमार ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडवांस रिजल्ट में 64 वीं रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कौंधियारा विकास खंड के बहेरी गाँव के राजकुमार के पुत्र विकास ने यूट्यूब पर पढ़ाई कर सफलता अर्जित की है। विकास के पिता मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं। माँ घर गृहस्थी के काम में हाथ बटाती हैं।
विकास ने अपनी सफलता का बड़ा श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।विकास ने मालवीय इंटर कालेज करछना से इण्टर की पढ़ाई की। विकास की एससी कैटेगिरी रैंक 64 वां व नेशनल रैंक 978 है। विकास की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन संखधर ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मदन मोहन संखधर ने बताया कि विकास की जेईई एडवांस 2025 में शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार को गर्व है।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/
पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/
जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/










