
Jhansi: थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम कंडोर और गनेशपुर में सोमवार की शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पानी की मोटर के साथ रस्सी न देने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने से दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कंडोर निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने अपने रिश्तेदार कमलेश (निवासी ग्राम गनेशपुर) को 21 हजार रुपये में पानी की मोटर, केबिन और रस्सी सहित बेची थी। कमलेश ने रुपये भी दे दिए थे, लेकिन पुष्पेंद्र ने मोटर के साथ रस्सी नहीं दी। सोमवार शाम जब कमलेश ने पुष्पेंद्र से रस्सी मांगी, तो पुष्पेंद्र ने अपने भाई की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए बाद में देने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर मामला गाली-गलौज से होते हुए मारपीट में बदल गया।
देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इस झगड़े में एक पक्ष के पुष्पेंद्र कुमार पुत्र मुलायम सिंह, अभय पुत्र मुलायम सिंह और पंकज पुत्र रामसेवक घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष के मोनू पुत्र कमलेश, कमलेश पुत्र पन्नालाल, चंद्रपाल पुत्र पन्नालाल, उदयपाल पुत्र पन्नालाल, अखिलेशी पत्नी कमलेश, मन्नी पत्नी जगदीश, पंकज पुत्र चंद्रपाल और सीमा पत्नी चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना शाहजहांपुर प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही कुटुंब के हैं और पुरानी रंजिश के चलते मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/
पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/
जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/