Lakhimpur: अज्ञात कारणों से लगी आग, दो घर जलकर राख

Lakhimpur: तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत फूलबेहड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत हिंडोलना में एक दर्दनाक घटना सामने आई जब अज्ञात कारणों से दो गरीब परिवारों के आशियाने जलकर खाक हो गए। आगजनी की इस घटना में न केवल दोनों परिवारों का राशन, कपड़े, बिस्तर व घरेलू सामान जलकर राख हो गया बल्कि कुछ नगदी भी जल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंडोलना गाँव निवासी राजाराम शर्मा (67 वर्ष) पुत्र स्व. बाबूराम शर्मा अपने छोटे भाई लालता प्रसाद शर्मा के साथ छप्पर के मकान में रहते हैं। दोनों भाई मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। lअचानक उनके घरों में आग भड़क उठी।

ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने दोनों झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन छप्पर और सूखे सामान की वजह से आग तेजी से फैल गई। इस हादसे में दोनों भाइयों के घर का सारा सामान, जरूरी कागजात, अनाज और कुछ नकदी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल राजस्व विभाग को दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक न ही कोई राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही किसी प्रकार की सरकारी सहायता प्रदान की गई।

वर्तमान में पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। खराब मौसम और तेज गर्मी के बीच उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खाने-पीने तक का सामान नहीं बचा है, जिससे हालात और भी बदतर हो गए हैं।

इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए और उनके लिए अस्थाई आवास व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

राजाराम शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन की गाढ़ी कमाई से जो थोड़ा-बहुत जमा किया था, वह सब आग में स्वाहा हो गया। अब उनके पास न रहने को घर है, न पहनने को कपड़ा और न ही खाने को अन्न।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/

पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/

जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप