
Pilibhit: गोमती उद्गम स्थल पर पंचायत के बाद ससुराल पहुंची एक महिला की हत्या कर शव नहर में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया कला निवासी लाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रचनी देवी की शादी 12 मई 2019 को चांदूपुर निवासी सतीश कुमार पुत्र हेतराम के साथ की थी। शादी में करीब सात लाख रुपये खर्च हुए थे और दो लाख रुपये नकद समेत आवश्यक घरेलू सामान भी दिया गया था। आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही सतीश कुमार समेत ससुराल पक्ष के लोग रचनी पर बुलेट बाइक व अतिरिक्त दो लाख रुपये की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे।
मामला कई बार पंचायत में भी गया लेकिन ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। तीन माह पूर्व गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में एक पंचायत के बाद सतीश, रचनी को अपने साथ ले गया और उसके बाद परिजनों से बात नहीं करने दी गई।
1 जून को ग्राम प्रधान सत्यपाल को सतीश कुमार ने फोन पर सूचना दी कि उसने रचनी देवी को चार दिन पूर्व कहीं छोड़ दिया है। जब प्रधान ने रचनी के पिता लाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर नहीं लौटी है। इस पर परिजन माधोटांडा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जानकारी दी कि 30 मई को हरदोई ब्रांच नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। जब परिजनों ने शव की तस्वीर देखी, तो उन्होंने उसकी पहचान रचनी देवी के रूप में की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतका के पिता ने सतीश कुमार, सुशील कुमार, सास दुलारी देवी, ससुर हेतराम, ननद राधा देवी, माया देवी, ममता देवी व नंदोई गुलाब सिंह के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/
पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/
जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/