
Pilibhit: सिक्किम के लाचेन में भूस्खलन का मंजर इतना भयानक था कि सेना का शिविर मलबे में तब्दील हो गया। इसी हादसे में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के गांव धुरिया पलिया का वीर सपूत हवलदार लखविंदर सिंह देश पर कुर्बान हो गया। एक ऐसा जवान, जो छुट्टी पर आया था अपनी नवजात बेटी की पहली मुस्कान देखने… और अब लौट रहा है तिरंगे में लिपटा हुआ।
घर में गूंजती थी हँसी, अब पसरा है सन्नाटा
शहीद लखविंदर के घर पिछले महीने ही बेटी ने जन्म लिया था। छुट्टी में बेटी को पहली बार गोद में उठाकर सीने से लगाने वाला पिता, यह नहीं जानता था कि यह उसका आखिरी अलिंगन होगा। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, मासूम बेटा बार-बार पूछ रहा है — “पापा कब आएंगे?” लेकिन जवाब में केवल आंसू हैं।
पिता किसान, भाई खेती में जुटा… अब बेटा सरहद पर अमर हो गया
पिता गुरुदेव सिंह एक साधारण किसान हैं। बड़ा बेटा पलविंदर खेती में उनका साथ देता है। लखविंदर सेना में भर्ती होकर परिवार का सपना थे — अब वो सपना बलिदान की मिसाल बन गया है। गांव में मातम पसरा है, लेकिन हर आंख में गर्व की भी चमक है — क्योंकि गांव ने अपना लाल देश को दिया था।
देश का सिर गर्व से ऊंचा, पर आंखें नम
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,”पीलीभीत के वीर सपूत हवलदार लखविंदर सिंह के बलिदान को शत्-शत् नमन। उनका यह त्याग राष्ट्र सदा याद रखेगा।” स्थानीय प्रशासन ने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
शिविर पर गिरा पहाड़, लापता हैं कई अफसर और जवान
गंगटोक से मिली जानकारी के अनुसार लाचेन के चाटन क्षेत्र में तेज बारिश के बाद अचानक पहाड़ खिसक गया और सेना का शिविर उसकी चपेट में आ गया। लखविंदर समेत कई जवान मलबे में दब गए। अब भी छह लोग लापता हैं — लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीतपाल संधू, उनकी पत्नी आरती संधू, बेटी अमायरा, सूबेदार धर्मवीर, सिपाही सइनुद्दीन और सिपाही सुनीलाल की तलाश जारी है।
लखविंदर नहीं रहे… लेकिन उनकी कहानी अमर है
हवलदार लखविंदर सिंह ने सिर्फ वर्दी नहीं पहनी थी, बल्कि कर्तव्य, समर्पण और देशभक्ति का अभिमान अपने कंधों पर उठाया था। उनका जाना सिर्फ एक घर की चुप्पी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की आवाज़ है — “नमन उस बेटे को, जिसने देश के लिए जीवन अर्पित कर दिया।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/
पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/
जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/