जौनपुर में ट्रेलर के चपेट में आने से दो की मौत, एक घायल

जौनपुर। जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना मोड़ पर आज मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे ट्रेलर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दो की मौत और एक घायल हो गया। ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

मृतक में अमला यादव (55 वर्ष) और मोहित यादव (22 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय शंकर यादव, शामिल हैं। घायल रेहान अंसारी (19 वर्ष) सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काजी बाजार, पतहना, का रहने वाला है। तीनों लोग एक ही गांव के निवासी थे।

मिली जानकारी के अनुसार, 8 जून को अमला यादव की भतीजी की शादी है। तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर शादी का सामान लेकर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे पतहना मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमला यादव और मोहित यादव को मृत घोषित कर दिया।

सरायख्वाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल रेहान का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े : Sikkim Landslide : सिक्किम में बाढ़ से तबाही, 6 जवान लापता, 1,678 पर्यटकों को निकाला गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें