लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने जेईई एडवांस में यूपी टॉप किया, देशभर में हासिल की 68वीं रैंक

लखनऊ। जेईई एडवांस 2025 के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें लखनऊ के होनहार छात्र श्रेयस लोहिया ने उत्तर प्रदेश टॉप किया है। उन्होंने देशभर में 68वीं रैंक हासिल कर पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। श्रेयस की इस बड़ी उपलब्धि से परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।

श्रेयस के पिता गजेंद्र लोहिया लखनऊ दूरदर्शन में कार्यरत हैं। श्रेयस ने इससे पहले जेईई मेन में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 6वीं रैंक हासिल की थी और उनका परसेंटाइल स्कोर 100% रहा था।

श्रेयस ने अपनी स्कूली शिक्षा जेवियर स्कूल, गोमतीनगर से पूरी की है। उनकी मेहनत, लगन और परिवार का सहयोग इस सफलता की बड़ी वजह मानी जा रही है।

जेईई एडवांस का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है, जहां से छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bareilly: मेनहोल में गिरकर बच्चे की मौत, 4 दिन से था गुमशुदा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें