
- अप्वाइंटमेंट प्रक्रिया होगी और आसान
गाजियाबाद। पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक नागरिकों के लिए राहतभरी खबर है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा पासपोर्ट सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत 07 जून 2025 शनिवार एवं 14 जून 2025 शनिवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र, साहिबाबाद विशेष रूप से खोला जाएगा और पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप भारतीय विदेश सेवा ने जानकारी दी कि यह अभियान विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं समयबद्ध एवं सरल रूप से उपलब्ध कराना है।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत 07 जून 2025 एवं 14 जून 2025 को प्रत्येक दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र, साहिबाबाद में 500 तत्काल श्रेणी के आवेदन एवं 700 सामान्य श्रेणी के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से गर्मियों की छुट्टियों के दौरान पासपोर्ट की बढ़ी हुई मांग को पूरा करना है, ताकि नागरिकों को अप्वाइंटमेंट मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और पासपोर्ट सम्बन्धी सेवाएं सहज रूप से प्राप्त हो सकें। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर स्लॉट बुक कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें: कासगंज : उपचार के दौरान माँ बेटे की हुई मौत, घरेलू गैस सिलेंडर से हुआ हादसा