
Maharajgan: थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेमछापर के भरौटी टोले पर शनिवार की शाम एक 36 वर्षीय युवक पल्टू की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया गया कि उक्त गांव निवासी पल्टू पुत्र दुखहरन पंखे का प्लग लगा रहा था कि बिजली के करंट की चपेट में आ गया। उसे इलाज के लिए परिजन पीएचसी लाये। जहां से उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर डाक्टर ने रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र 13 वर्ष किशन व 10 वर्ष रवि हैं। घटना से दोनों पुत्र सहित पत्नी रेशमा का रो रो के बुरा हाल है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि परिजन की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/