
Meerut: योग दिवस के उपलक्ष्य में योग विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में नवनिर्मित योग पार्क में 14 दिवसीय योग शिविर का प्रारंभ रविवार से किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल एवं साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर केके शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। योग शिविर में काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य जनसाधारण के लिए योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने हेतु प्रेरित करना है।
योग शिक्षक अमरपाल द्वारा आसनों का अभ्यास कराया गया। शिविर के आयोजन में विभाग के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/









