
Maharajganj: वन विभाग ने जंगल में अवैध पार्टी कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने अवैध पार्टी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग में वन विभाग ने अहम कार्रवाई करते हुए उत्तरी चौक रेंज के जंगल में पार्टी कर रहे पांच युवकों में से चार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी आर.पी. सिंह अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर निकले थे। वीट प्रथम के अंतर्गत प्यास नदी पुल के पास कुछ युवकों को जंगल में आग जलाकर भोजन बनाते देखा गया। टीम ने मौके पर पहुंच आग बुझाई।
पकड़े गए युवकों में सिंदुरिया गांव के कृष्णा गुप्ता, अब्दुल रज्जाक, अनुराग पटेल और पड़ियार निवासी अविनाश पटेल शामिल हैं। सिंदुरिया निवासी रंजीत गुप्ता मौके से फरार हो गया। वन विभाग ने मौके से एक मोटरसाइकिल, खाना बनाने के बर्तन और ज्वलनशील पदार्थ बरामद किए हैं। वन क्षेत्राधिकारी आर.पी. सिंह के अनुसार पकड़े गए युवकों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उनसे जुर्माना भी वसूला गया है।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/