
Sitapur: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, भारी हुजूम के बीच दोपहर को रिटायर्ड फौजी विमल कस्यप के घर पहुंचे। उनके आगमन की खबर से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। चिलचिलाती धूप में पूर्व मंत्री ने सीतापुर सांसद व कांग्रेस जनों के दल-बल के साथ पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार नगर निवासी रिटायर्ड फौजी विमल कश्यप व उनके परिजनों से भेंट की।
सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर, भावुक हुए फौजी एवं परिवार को हर संभव मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पचपन दिन तक जबरन पुलिस कस्टडी की बात कहकर रिटायर्ड फौजी ने सूबे की सरकार और पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये। जिसमें जिले के पुलिस कप्तान रहे चक्रेश मिश्र आदि पर शारीरिक मानसिक व नग्नकर यातनाएं देने का आरोप लगाया और साजिशन फर्जी इन काउंटर के साथ न्यायालय में गुहार लगाने तक का हवाला दिया।
रविवार को काफी गहमा-गहमी के बीच शहर के विकास नगर में स्थित रिटायर्ड फौजी विमल कस्यप के घर सांसद राकेश राठौर संग पहुंचे। पूर्व मंत्री अजय राय ने कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताकर सत्तारूढ़ योगी सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। लचर कानून व्यवस्था के आरोपों का करारा प्रहार कर सूबे की भाजपा सरकार को जहां खूब खरी-खोटी सुनाई वहीं पुलिस प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण अमानवीय व्यवहार से उत्पीड़न का आरोप लगाकर सड़क पर संघर्ष की चेतावनी दी। भूतपूर्व फौजी विमल कस्यप व उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए अजय राय ने न्यायालय पर पूरा भरोसा जताकर मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की। इस दौरान जिला अध्यक्ष ममता वर्मा, शिशिर बाजपेई, नरेन्द्र वर्मा, विनीत दीक्षित, चिरंजीवी मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/










