Meerut: ईद उल अजहा को लेकर बैठक आयोजित

Meerut: आगामी ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर जानी थाना परिसर में थाना प्रभारी ने क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की और आपसी भाईचारे एवं शांति के साथ त्यौहार बनाने का आह्वान किया। थाना प्रभारी ने कुर्बानी के अवशेष खुले में ना फेंकने की हिदायत दी।

रविवार को जानी थाना परिसर में थाना प्रभारी महेश कुमार राठौर ने आने वाली सात तारीख को ईद-उल-अजहा के त्योहार को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधान व चैयरमेन और जिम्मेदार लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की।बैठक में जिसमें थाना प्रभारी महेश कुमार राठौर ने कहा कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थल पर ना करें,बल्कि कुर्बानी घर के अंदर ही करें और उसके अवशेष खुले में न फेंके।

थाना प्रभारी ने कहा कोई भी असामाजिक तत्व त्यौहार के समय माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगा। बैठक के दौरान सिवाल खास चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान, प्रधान वेदपाल फौजी,प्रधान नूर मोहम्मद, पूर्व प्रधान नौशाद सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/

RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें