Lakhimpur: थाना नीमगांव क्षेत्र में चोरों का कहर, जम्हौरा गांव में दो घरों को बनाया निशाना

Lakhimpur: थाना नीमगांव क्षेत्र के सिकंदराबाद चौकी अंतर्गत आने वाले जम्हौरा गांव में बीती रात चोरों ने आतंक मचा दिया। गांव के दो घरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस अभी भी खाली हाथ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले गांव निवासी सुशील शुक्ला के घर को निशाना बनाया। घर से ₹5,000 की नकदी और लगभग ₹3 लाख रुपए के कीमती जेवरात चुरा लिए गए। इसके बाद चोरों ने कमलेश पांडे के घर में धावा बोला। यहां से चोरों ने ₹10 से ₹12 लाख रुपए की नकदी व आभूषण पार कर दिए। चोरों ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि घरवालों को रातभर भनक तक नहीं लगी।

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नीमगांव आलोक कुमार धीमान तथा चौकी इंचार्ज सिकंदराबाद आशीष सेहरावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घरों का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
नीमगांव क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय नागरिकों में भारी असंतोष है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता और गश्त की कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन हो रही वारदातों के बावजूद पुलिस अब तक एक भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे आमजन में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है।

ये भी पढ़ें :

लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/

RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें