Vrindavan: प्रशासन का गोस्वामी जनों से बैठक का दौर लगातार जारी, बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर आक्रोशित है गोस्वामी समाज

Vrindavan: ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर और न्यास ट्रस्ट को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एक बार फिर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे प्रशासन लगातार गोस्वामी जनों से वार्ता करने में जुटे हुए हैं वही गोस्वामी समाज का कहना है कि उनके पूर्वजों के समय से से ही मंदिर की सेवा पूजा करते चले आ रहे हैं।

लेकिन सरकार उनके प्राप्त अधिकार को समाप्त करने में जुटी हुई है सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को गोस्वामी समाज कभी स्वीकार नहीं करेगी गोस्वामी समाज ने कहा है कि अगर सरकार कॉरिडोर एवं मंदिर के निर्माण की घोषणा करती है तो गोस्वामी समाज अपने ठाकुर आराध्य बांके बिहारी को लेकर पलायन कर जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा है कि निर्वात स्वतंत्रता के साथ सभी की सहमति के बाद गोस्वामी समाज परिवार अपने-अपने परिवार के साथ पलायन को मजबूर होगा उधर जिला प्रशासन गोस्वामीयो को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :

लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/

RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें