
Jaunpur: मार्ग पर 28 मई को हुई सनसनीखेज गोलीबारी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी मुकेश सोनकर के साथ-साथ अन्य फरार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
28 मई की शाम ऑटो चालक प्रदीप यादव पर तीन राउंड फायरिंग की गई थी, जिसमें उसे कंधे, हाथ और सीने में गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
मुख्य आरोपी मुकेश सोनकर, जो पेशे से सब्ज़ी विक्रेता है, को शुक्रवार रात उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अन्य फरार आरोपियों के बारे में जानकारी मिली।
शनिवार करीब रात 10 बजे, दो अन्य आरोपी करन सोनकर निवासी देवकली, वकील सोनकर निवासी नरहन खान चौराहा का गोमती नदी के पास से भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे थे। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के निशानदेही पर एक पिस्टल दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा एक अपाची बाइक बरामद हुई है।
इस संबंध में बात चीत में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रम के पीछे प्रारंभिक जांच में ऑटो चालक के साइड लेने को लेकर विवाद सामने आया है। साथ ही, अवैध हथियारों की आपूर्ति के नेटवर्क की जांच भी जारी है। पता लगाया जा इनके पास हथियार कहा से आया और किसने इनको दिया।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय, निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव, उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव, रणजीत सिंह, रविप्रताप सिंह, मिथलेश राजभर, लल्लन खान सहित विनोद कुमार यादव आदि रहे।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/















