Meerut: औद्योगिक क्षेत्र का विरोध करेंगे किसान, कलक्ट्रेट पहुंचकर कल देंगे धरना

Meerut: भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश सचिव कुलदीप भड़ाना ने चंदसारा, सलेमपुर, जाहिदपुर, बाजोट, ततीना आदि प्रभावित गांवों में पहुंचकर किसानों से संपर्क किया। जिला अधिकारी कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक किसानों से पहुंचने का आह्वान किया। बतादे कि हजारों की संख्या में किसान सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे और अपनी प्रमुख मांगों को रखेंगे।

भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने ग्राम नरहाड़ा में पहुंचकर धरने की रणनीति बनाई। कहा, हम शांतिपूर्वक तरीके से किसानों की मुख्य मांगों को जिला अधिकारी के समक्ष रखेंगे, अगर तय समय में हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो किसान एक बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। काफी समय से खरखौदा क्षेत्र के कई गांव औद्योगिक क्षेत्र के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, हम मांग करते हैं कि उनकी मांगों को भी पूरा किया जाए, अन्यथा जल्द संगठन रणनीति बनाकर चल रहे धरने को एक बड़ा रूप देगा। बैठक में अजय भड़ाना, कुलदीप भड़ाना, अमित भड़ाना, सुमित भाटी, ऐथानस गुर्जर, फरदीन चौधरी, गौरव भड़ाना आदि किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/

RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें