
Jhansi: चिरगांव थाना क्षेत्र में रविवार को महेवा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, दीनदयाल अहिरवार अपनी पत्नी राजा बेटी के साथ मोटरसाइकिल से पहाड़ी बाईपास की ओर मिश्रा ढाबा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में महेवा के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मौके पर ही पत्नी राजा बेटी (उम्र लगभग 50 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल दीनदयाल अहिरवार को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही चिरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/