
Jhansi: शनिवार रात झाँसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के मनकुआं गांव में सेना का एक ड्रोन गिर गया। ग्रामीणों ने अचानक आसमान से आ रही तेज आवाज और लाइट्स ब्लिंक होते हुए एक उड़न वस्तु को देखा। कुछ ही देर में वह खेत में आकर गिर गया। यह नजारा देख गांव के लोग दहशत में आ गए और सुरक्षित दूरी बना ली।
घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी, इंटेलिजेंस टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेना की टीम ने ड्रोन की जांच की और बाद में उसे अपने साथ वापस ले गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बबीना सैन्य क्षेत्र की 7 मैक यूनिट, निगरानी के उद्देश्य से इस ड्रोन की टेस्टिंग कर रही थी। तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन अपना नियंत्रण खो बैठा और मनकुआं गांव में आ गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
सेना और पुलिस ने ग्रामीणों को पूरी स्थिति की जानकारी दी और उन्हें आश्वस्त किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल सेना इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय बताते हैं कि “शनिवार रात करीब 8:00 बजे सेना का ड्रोन तकनीकी खराबी के कारण गिर गया था। जिसे आर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया, मौके पर स्थिति सामान्य, शांति व्यवस्था कायम है।”
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/