प्रदेश में नई चुनाव प्रणाली की तैयारी, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए सीधे जनता करेगी मतदान!

प्रदेश की पंचायत चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब जल्द ही ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी सांसद और विधायकों की तरह सीधे जनता द्वारा किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है और सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस बदलाव की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अधिकारियों को निर्देशित किया जाए ताकि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के सीधे चुनाव को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि समय रहते आवश्यक तैयारियां की जा सकें।

ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है और केंद्र को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बदलाव को पिछले चुनाव में ही लागू कराना चाहते थे।

इस बैठक के दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और ओम प्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर भी मौजूद थे। ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मुद्दे पर बातचीत की थी, और अमित शाह ने भी इस विचार का समर्थन किया था। शाह ने राज्य सरकार से औपचारिक प्रस्ताव भेजने को कहा था।

राजभर ने कहा कि इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट की और अनुरोध किया कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए ताकि आगामी पंचायत चुनावों में जनता को ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने का सीधा अधिकार मिल सके।

यह भी पढ़ें: Jhansi: खेत में काम करते वक्त किसान की मौत, इलाके में सनसनी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें