Jhansi: खेत में काम करते वक्त किसान की मौत, इलाके में सनसनी

Jhansi: जनपद झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर कृषि कार्य करने गए एक किसान की अचानक मौत हो गई। घटना से गांव और परिजनों में शोक की लहर है।

खेत में अचेतत मिला

जानकारी के अनुसार, ग्राम भौंराघाट निवासी 45 वर्षीय किसान नंदराम यादव पुत्र दयाशंकर यादव, रविवार सुबह लगभग 10 बजे अपने खेत पर कृषि कार्य करने गया था। कुछ देर बाद खेत में अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली। परिजन जब खेत पहुंचे तो नंदराम यादव को बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरा पाया।

सीएचसी में मौत

घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कार्रवाई

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोंठ थाना के उपनिरीक्षक अवधेश कुमार ने शव का पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो बेटों के सिर से पिता का साया उठा

बताया जा रहा है कि नंदराम यादव अपने परिवार के इकलौते सहारा थे। वह खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उनके परिवार में दो बेटे मनीष (19) और सुधीर (17) हैं।

किसान की असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :

लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/

RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें