
Aligarh: अलीगढ़ में उस वक़्त सनसनी मच गयी जब एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा कई लोग की हालत गंभीर है। पहले एक कैंटर डिवाइडर से टकराई, जिमें दो लोगों की सड़क पर गिरने से हो गयी। मौत की सूचना पर दूसरी गाड़ी की सवारी देखने जा रही थी जिसे मौके पर एक कंटेनर ने रौंद दिया।
जिस दरमियान हादसा हुआ मृतक मारहरा कस्बा से ईद बिक्री के लिए बकरे दिल्ली ले जा रहे थे। मामला रविवार सुबह 3 बजे का है जब गभाना के ये ये घटना हुई। हादसे के बाद कस्बा मारहरा में शोक की लहर है। अलीगढ़ पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों में हजारी लाल (60 वर्ष), अमर सिंह उम्र (33 वर्ष) दोनों पिता पुत्र, अरविंद (35 वर्ष) चंद्र प्रकाश (36 वर्ष) शामिल है। इसके अलावा घयलों में महाराज सिंह को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/










