
Jaunpur: अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में शनिवार को राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अहिल्याबाई समाज के लिए त्याग, समर्पण और संघर्ष की प्रतिमूर्ति हैं। उनका जीवन मानवता के प्रति समर्पित रहा है । उनके पद चिन्हों पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। जन कल्याण के क्षेत्र में भी रानी अहिल्याबाई ने अनेक कार्य किए। राष्ट्र के लिए दिए गए उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि वह अपनी प्रजा को अपनी संतान मानती थीं।

उन्होंने अपने शासनकाल में कई कानूनों को समाप्त किया, किसानों का लगान कम किया। कृषि, उद्योग धंधों को सुविधा देकर विकास के अनेक काम किए। मौके पर जिलाध्यक्ष ने शशांक श्रीवास्तव को सदर विधानसभा अध्यक्ष, शिव माली को विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त किया। मौके पर अनिल जायसवाल हरिहर प्रसाद पटेल, संदीप पटेल, मानसिंह पटेल, योगी महाराज, रमेश कुमार , इंजीनियर बृजमोहन पटेल, विनोद यादव, कृपा शंकर पटेल, गौरी शंकर पटेल, बृजलाल पटेल आदि रहे। संचालन उदय भान पटेल ने किया।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/










