शिकायती गिरोह पर LDA की सख्ती : गहन जांच के बाद ही होगी अब अवैध निर्माण की शिकायतों पर कार्रवाई

लखनऊ। शहर में निर्माण कार्यों को लेकर बेवजह शिकायतें दर्ज कर आम जनता को परेशान करने वाले शिकायती गिरोह पर अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) सख्त रुख अपनाने जा रहा है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बीते एक वर्ष में आई शिकायतों की गहन स्क्रूटनी करायी, जिसके चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

जांच में पता चला कि केवल 28 लोगों द्वारा जनवरी 2024 से 30 मई 2025 के बीच 2114 शिकायतें IGRS पोर्टल पर दर्ज कराई गईं। कई शिकायतों में यह बात सामने आई है कि कुछ व्यक्ति योजनाबद्ध तरीके से निर्माणकर्ताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

जनता अदालतों और नागरिक सुविधा दिवस के दौरान भी कई लोगों ने इस गिरोह के खिलाफ शिकायतें कीं। उन्होंने बताया कि किस तरह ये लोग पैसों की मांग कर निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं और न देने पर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा देते हैं।

एक महिला ने की 171 शिकायतें

जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि एक महिला ने मात्र एक वर्ष की अवधि में 171 शिकायतें दर्ज कीं। इसी तरह दूसरे व तीसरे नंबर पर 168 और 167 शिकायतें क्रमशः दो अन्य व्यक्तियों ने दर्ज की हैं।

इस पर संज्ञान लेते हुए एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जनहित में यह आदेश जारी किया है कि अब निर्माण से जुड़ी किसी भी शिकायत पर सीधे कार्रवाई न होकर पहले गहन जांच की जाएगी। जांच के दौरान स्थल का निरीक्षण और तथ्यों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही नियमों के अनुसार कोई भी निर्णय लिया जाएगा।

एलडीए करेगा शासन को रिपोर्ट प्रेषित

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ऐसे 28 व्यक्तियों की सूची तैयार की गई है, जो हर माह 20 से 30 शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। इन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।

“जन सुनवाई में शिकायती गिरोह की शिकायतें लगातार आ रही थीं। स्क्रूटनी के बाद स्पष्ट हुआ कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से निर्माणकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। अब से गहन परीक्षण के बाद ही शिकायतों पर कार्रवाई होगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें