RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’

IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की एंट्री ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया है। हमेशा से ही RCB के चाहने वाले अपने जुनून और अनोखे अंदाज़ के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार एक महिला फैन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

महिला फैन का वायरल पोस्टर

RCB ने जब 29 मई को खेले गए क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, तभी एक महिला फैन की तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। इस महिला के हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर लिखा था:

“अगर RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी!”

https://x.com/gharkekalesh/status/1928106999570374661?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1928106999570374661%7Ctwgr%5E5d9fe24d5c96b17ef1d6ec948207afa7c638d1bb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fipl%2Frcb-female-fan-vows-to-divorce-husband-if-rcb-does-not-win-ipl-final-2025-post-went-viral-rcb-vs-pbks-2954335

इस पोस्टर को देखकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। फैंस इसे लेकर मज़ाकिया और हैरान करने वाले रिएक्शन दे रहे हैं।

चौथी बार फाइनल में पहुंची RCB

RCB की टीम IPL इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था, लेकिन हर बार ट्रॉफी हाथ से निकल गई। अब 9 साल बाद बेंगलुरु की टीम एक बार फिर खिताब के बेहद करीब है।

फाइनल में किससे भिड़ेगी RCB?

बेंगलुरु तो क्वालीफायर-1 जीतकर पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुकी है। अब उसकी टक्कर होगी पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले क्वालीफायर-2 के विजेता से। यह मुकाबला 1 जून को होगा, जबकि IPL 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

क्या इस बार टूटेगा ट्रॉफी का सूखा?

RCB फैंस को हर साल ट्रॉफी की उम्मीद रहती है, लेकिन अब तक टीम को वह दिन नहीं नसीब हुआ। इस बार टीम शानदार फॉर्म में है और खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। ऐसे में सभी की निगाहें 3 जून पर टिकी हैं — क्या RCB पहली बार IPL चैंपियन बनेगी, या इस महिला फैन को वाकई लेना पड़ेगा कोई बड़ा फैसला?

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 7 सक्रिय मामले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज