
- मौत की बेटे को नहीं हुई खबर
मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा बाजार में शनिवार को एक 60 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रजबन बड़ा बाजार निवासी अक्षय वर्मा टैक्सी चलने का काम करता है। अक्षय वर्मा के अनुसार, शनिवार सुबह पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि 2 दिन से तुम्हारे घर का दरवाजा बंद है और बहुत बदबू आ रही है। सूचना के बाद अक्षय वर्मा अपने घर पहुंचे और दरवाज तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि उसकी मां का शव बेड पर उलटा पड़ा हुआ था।
जिसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/