जालौन : शादी अनुदान दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, एसडीएम से की शिकायत

जालौन। जनपद के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोहरा में शादी अनुदान दिलाने के नाम पर एक महिला ने 1 लाख की फर्जी चेक थमा कर 20 हजार ठग लिए, जिसको लेकर पीड़िता ने शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह से एक शिकायत की है।

वही जानकारी के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोहरा निवासिनी रामप्यारी पत्नी वीरपाल ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी पुत्री का 8 मई को विवाह होना था, वही शादी अनुदान दिलाने का प्रलोभन देकर नदीगांव निवासी बाबू कुशवाहा पुत्र राम रतन ने ठगी का शिकार बनाते हुए कहा कि तुम्हें शादी अनुदान में ढाई लाख रुपया दिलवा दूंगा।

और मुझसे कागजात और 20000 ले लिए, वही 3 महीने बीत जाने के बाद भी जब शादी अनुदान का पैसा नहीं आया जिससे मेरी पुत्री की शादी टूट गई और बाद में उक्त बाबू कुशवाहा ने 1 लाख की चेक दे दी, जो चेक फर्जी निकली और उक्त बाबू कुशवाहा ने 20000 शादी अनुदान के नाम पर मुझे ठग लिए है, जिसको लेकर पीड़िता ने एसडीएम से उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें