
जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 69 तक पहुंच गई है। खासतौर पर इस बार कोरोना संक्रमण ने छोटे बच्चों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जिनमें नवजात बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 5 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
बच्चों के लिए विशेष सावधानी जरूरी:
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण पाटनी ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अभी व्यापक जानकारी नहीं मिल पाई है, इसलिए बच्चों की विशेष देखभाल आवश्यक है। उन्होंने पेरेंट्स को सलाह दी कि बच्चों के प्रति ओवर प्रोटेक्टिव होने की बजाय उन्हें भयभीत या तनावित नहीं करना चाहिए। 16 दिन और 2 महीने के नवजात बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोकून इफेक्ट से बचाव संभव:
डॉ. पाटनी ने बताया कि नवजात और छोटे बच्चे संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं। ‘कोकून इफेक्ट’ के तहत नवजातों को बाहरी संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें बाहरी लोगों से दूर रखना जरूरी है। साथ ही, बच्चे की देखभाल करने वाले व्यक्ति को भी संक्रमण मुक्त होना चाहिए। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन कर बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सकता है।
राजस्थान में नए वैरिएंट की पुष्टि:
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में लिए गए कोरोना सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) लैब में की गई, जिसमें XFG और LF.7.9 नाम के दो नए वैरिएंट पाए गए हैं। ये वैरिएंट भारत के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में अधिक फैल रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति:
अब तक कोरोना के कुल 69 केस दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से जयपुर में सबसे ज्यादा 33 मामले हैं। इसके अलावा अजमेर से 2, बालोतरा से 2, बीकानेर से 5, दौसा से 1, डीडवाना से 5, जोधपुर से 8, फलौदी से 1, सवाईमाधोपुर से 1 और उदयपुर से 10 मामले सामने आए हैं। एक केस मध्यप्रदेश से भी रिपोर्ट हुआ है।
राजस्थान सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।
ये भी पढे़ – तंबाकू मुक्त मंडी की ओर बड़ा कदम: 755 चालान, 76,400 रुपये जुर्माना वसूला