
मिर्जापुर । शनिवार, 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्मा कुमारी मिर्जापुर के प्रभु उपहार भवन में सभी परिवारों को जागरूक किया गया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी ने शराब तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि कैसे परिवार बिखर जाता है और स्वास्थ्य पूरी तरह खराब हो जाता है आए हुए सभी लोगों ने प्रतिज्ञा भी किया और ध्यान भी किया, जिससे सभी स्वस्थ और सुखी हो।

इस दौरान सभी भैया दीदी अपने हाथो मे चारो तरफ है हाहाकार- बंद नशे का हो बाजार, व्यसनो को दूर भगाना है- भारत को स्वर्ग बनाना है, जिस घर मे नशे की मार- नष्ट हो जाए वह परिवार आदि स्लोगन लिखे तख्तियो को लिए रहे। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्म कुमारी मिर्जापुर शाखा मे जबरदस्त उतसाह रहा। लोगो ने संकल्प लिया कि हम अपने आस पडोस और परिचित व्यक्तियो को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/