
बिल्हौर, कानपुर। एक ही रात में पांच घरों पर निशान साध चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी पार कर दिया। इस दौरान एक घर से टॉर्च चुरा दूसरे घर में चोरी के बाद छोड़ दी गई। सुबह ग्रामीणों की आंख खुली तो होश उड़ गए। एक के बाद एक कई घरों में चोरियों से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने छानबीन की।
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के कमसान अंतर्गत माखनपुरवा व तरऊपुरवा गांव में शुक्रवार–शनिवार रात बेहद खौफनाक रही। रात के अंधेरे में ग्रामीणों के सोने के दौरान अज्ञात चोरों ने घूम–घूम कर चोरी को अंजाम दिया। तकरीबन पांच घरों में लाखों का माल पार कर चोर फरार हो गए। चोरी के शिकार किसान सुनील यादव पुत्र रामसेवक के घर से सोने का हार, बाला, चेन, अंगूठी, बाली, नाक की कील, लॉकेट व चांदी की पायल समेत दस हजार की नकदी, एक मोबाइल समेत टॉर्च चोरी हुई। अगली दस्तक रामचन्द्र पुत्र राधेश्याम के घर पर देकर चोरों ने टॉर्च लाइट के सहारे घर की अलमारी व बक्से का ताला तोड़ हार, चेन, अंगूठी, सुई धागा, झाला, टप्स, तोड़िया, बिछुआ समेत सात हजार की नकदी पार की और टॉर्च छोड़ दी। इसके बाद रजोल राठौर पुत्र नन्हेलाल के घर से तीस हजार की नकदी समेत जेवरात पार कर दीवार फांद चोर उसके भाई नरेंद्र राठौर के घर में घुस गए। जहां से चोरों ने पचास हजार की नकदी व जेवरात चुराए। वहीं, तरऊपुरवा गांव में आढ़ती राजू यादव पुत्र रामस्वरूप के घर से सोने की चेन, अंगूठी, झाला, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, तोड़िया, बिछुआ समेत एक लाख नकदी चोरी की गई। सुबह जागने पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। इससे सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर फोर्स के साथ एसीपी अमरनाथ यादव व कोतवाल अशोक सरोज मौके पर पहुंचे। पृथम दृष्टया जांच में सामने आया कि सभी घरों में चोर छत के रास्ते से दाखिल हुए, उन्होंने शातिराना तौर से किसी को भनक लगे बगैर ताले तोड़ माल साफ किया और फरार हो गए। सुनील के घर से चोरी हुआ मोबाइल तरऊपुरवा के खेत में बरामद हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में बहुतायत लोग बाहर सो कर अंदर व बाहर रखे समान की हिफाजत करते हैं, इस तरह की यहां पहली बार वारदात हुई है।