कासगंज : दरियावगंज रेलवे स्टेशन पर चेन स्नैचरों का आतंक, यात्रियों में दहशत का माहौल

  • ट्रेन में चढ़ते समय स्नैचरों ने तोड़ी महिला की सोने की चेन
  • बहन की पुत्री की शादी से लौट रही थी महिला
  • महिला के पति ने जीआरपी थाने में दी स्नैचरों के खिलाफ तहरीर

कासगंज। जनपद कासगंज के दरियावगंज रेल्वे स्टेशन पर चेन स्नैचरों का आतंक छाया हुआ है ऐसा ही एक मामला बीते दिवस दरियागंज रेलवे स्टेशन पर मिला जहां अपनी बहन की पुत्री की शादी से लौट रही है एक महिला की सोने की चैन स्नैचरों ने तोड़ ली, इस संबंध में महिला के पति ने जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।

कासगंज कोतवाली के मोहल्ला झोरा भौरा निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जीआरपी थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनकी पत्नी ममता सिंह अपनी बहन की बेटी की शादी में 27 मई को दरियावगंज थाना क्षेत्र के गांव गेंदूपुरा गई हुई थी।

30 मई को जब वह लौट रही थी, तभी दरियागंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय अज्ञात चैन स्नैचरों ने ममता के गले में पड़ी 1.5 तोले की सोने की चेन तोड़ ली, जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक ट्रेन स्टेशन से चल पड़ी। सत्येंद्र ने जीआरपी पुलिस से अज्ञात चेन स्नैचरों को पकड़ कर उनकी चेन वापस दिलाने व स्नैचरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की माँग की है।

यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें