
[ फाइल फोटो ]
झांसी। जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका सपना ने करीब तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसने टहरौली के बँगरा बंगरी गांव निवासी देवेश पटेल से शादी की थी। बताया जा रहा है कि शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ समय बाद देवेश के गांव की ही एक अन्य युवती से प्रेम संबंधों की बात सामने आई। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगे थे।
परिजनों का आरोप है कि बीती रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद सपना ने अपने मायके वालों को फोन कर स्थिति की जानकारी दी और थाने जाने की बात कही। लेकिन सपना थाने नहीं पहुंची। अगली सुबह उसका शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। सपना के मायके पक्ष ने साफ तौर पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि देवेश ने दूसरी लड़की के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी है।
वहीं पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हादसा हुआ। इस हादसे में सपना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवेश गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज झाँसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। वहीं, परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है। उन्होंने अतिरिक्त दहेज मांगने के आरोप भी लगाए हैं। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/