मेरठ : “तंबाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो”, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन

मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर लोगों से तंबाकू का सेवन को तुरंत छोड़ने की अपील की गई। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया, कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने बताया कि भारत में युवा पीढ़ी अधिक मात्रा में तंबाकू का सेवन करती है, जिस करण उनका मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास नहीं हो पाता है, इसलिए तंबाकू को त्याग कर सौंफ़, मिश्री, इलायची, तुलसी के पत्ते का सेवन करें।

तंबाकू खाने से तनाव बढ़ता है और सोचने, समझने की शक्ति कम होती है। तंबाकू का सेवन से दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है एवं सांस संबंधी रोगों का खतरा बढ़ जाता है। “तंबाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो”।

हमारे देश में प्रतिवर्ष तंबाकू सेवन से होने वाली मृत्यु निरंतर बढ़ती जा रही है। आयुष व पीयूष ने कहा कि नशे की लत छोड़ने हेतु युवाओं को अंतर शोधन जरूरी है। व्यापारियों से भी अपील है कि वे ना तंबाकू उत्पाद खरीदे, ना बेचे, स्वस्थ और स्वच्छ देश बनाने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें