लखीमपुर : महिला से मारपीट कर जान से मारने की धमकी, चार पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

■ रात के सन्नाटे में महिला पर टूट पड़े आरोपी, बचाने आए परिजनों को भी पीटा

■ पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच हुई शुरू

पलिया (लखीमपुर खीरी)। कोतवाली पलिया क्षेत्र के ग्राम अतरिया में घरेलू विवाद के दौरान महिला से मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, घटना 30 मई की रात करीब 11 बजे की है, जब पीड़िता कहकशा अपने घर के बाहर परिवार की सदस्य राजनी के साथ बैठी थी। तभी गांव के ही चार लोग मौके पर पहुंचे और बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी आरोपितों ने नहीं बख्शा।

■ आरोपियों ने खुलेआम की गुंडई, जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए

पीड़िता कहकशा पत्नी सोहेल निवासी ग्राम अतरिया ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 30 मई की रात वह अपनी ननद राजनी के साथ घर के बाहर बैठी हुई थीं। तभी गांव निवासी सलीम उर्फ फौजी पुत्र मियां बाबू, वाजिद पुत्र सटउ, छबीले पुत्र मियां बाबू और नैय्यर पत्नी सटउ वहां आ धमके और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कहकशा ने विरोध किया तो चारों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया।

पीड़िता के मुताबिक, शोरगुल सुनकर उसकी बड़ी बहन शाहजहां और भाई नौशाद मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। लेकिन आरोपितों ने उन्हें भी बुरी तरह मारा-पीटा। जब मोहल्ले के अन्य लोग मौके की ओर दौड़े तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

■ पुलिस ने चारों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

पीड़िता कहकशा की तहरीर पर कोतवाली पलिया पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर की प्रमाणिक टाइपिंग आरक्षी वसीम द्वारा की गई है और मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राजीव कुमार को सौंपी गई है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

■ पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

कहकशा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी महिला इस तरह की गुंडागर्दी का शिकार न हो।

यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें