
झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्यावरी में बीते दिनों हुई एक घटना के बाद गुमशुदा बच्चे की तलाश की मांग को लेकर अम्बेडकर चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करने वाले सपा नेता रघुवीर चौधरी सहित 56 लोगों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने का मामला गरमाता जा रहा है। इसी सिलसिले में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय की मांग करना और शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है। लेकिन अफसोस की बात है कि आज के समय में अगर कोई अपनी बात रखने के लिए धरना या प्रदर्शन करता है, तो उस पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।
ज्ञापन में सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान में सत्ता पक्ष के नेता दलितों का उत्पीड़न कर रहे हैं और प्रशासन उनका साथ दे रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सपा नेता रघुवीर चौधरी व अन्य लोग धरने में शामिल हुए थे, लेकिन पुलिस ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए उन्हीं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
सपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर से मांग की कि उक्त मुकदमे को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, दलित समाज के लोग और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/