Pilibhit: ग्राम पंचायत अधिकारियों को फर्जीवाड़े में लोकपाल का नोटिस

Pilibhit: विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता में श्रीपाल पुत्र कन्धईलाल के पशु शेड में अनियमितता के मामले में कारण बताओं नोटिस जारी हुआ है।

ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति के श्रीपाल पुत्र कन्धई लाल का पशु शेड व्यक्तिगत योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 -24 एवं 2024- 25 प्रस्तावित था, लेकिन ग्राम प्रधान एवं ब्लाक के मनरेगा कर्मियों ने मिली भगत से पात्र व्यक्ति को उक्त योजना का लाभ न देकर सांठ -गांठ कर पात्र व्यक्ति का नाम हटाकर पिछड़ी जाति के अन्य व्यक्ति श्रीपाल पुत्र मिश्रीलाल को दे दिया था।

जिसकी शिकायत पात्र व्यक्ति श्रीपाल ने लोकपाल मनरेगा के कार्यालय में की थी, उसके आधार पर 30 मई को लोकपाल कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा, तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र सिंह, तकनीकी सहायक प्रवीण कुमार, लेखा सहायक मनीष माहेश्वरी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शुभम सक्सेना अमरिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। आगामी 07 दिवस में साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसमें तत्कालीन खंड विकास अधिकारी सीरीश वर्मा से प्रथम अनुस्मारक के रूप में तीन कार्य दिवस में साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण मांग की गयी है। लोकपाल मनरेगा गेंदन लाल वर्मा ने बताया कि मामले में कार्यालय द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें :

हरदोई हादसा अपडेट : जख्मी बारातियों में एक की मौत, अब मौतों की संख्या हुई 6, सात घायल
https://bhaskardigital.com/hardoi-accident-update-barat-6-died-seven-injured/

PM मोदी पहुंचे भोपाल : महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को किया संबोधित
https://bhaskardigital.com/pm-modi-reached-bhopal-addressed-the-women-empowerment-maha-sammelan/

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2 जून से 6 जून तक तीन जिलों का करेंगी दौरा, महिलाओं व बच्चों से होगा सीधा संवाद
https://bhaskardigital.com/governor-anandiben-patel-3-districts-from-june-2-to-june-6/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें