
Bareilly: सिरौली थाना क्षेत्र के गांव नबाबपुरा में शुक्रवार रात जो कुछ हुआ, उसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। एक परिवार को तमंचे के बल पर नशा सुंघाकर लाखों के जेवर और नकदी लूट लेने वाली यह घटना न सिर्फ एक अपराध है, बल्कि पुलिस और प्रशासन की नींद में डूबी व्यवस्था पर करारा तमाचा है। डकैतों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, और पुलिस कितनी सुस्त।

गांव नबाबपुरा के निवासी प्रताप सिंह और उनका परिवार उस वक्त चैन की नींद सो रहा था, जब छह से सात की संख्या में बदमाश उनके घर में घुसे। उनके हाथों में तमंचे थे, चेहरे पर नकाब था और इरादा साफ़ लूट का एक-एक कर सभी परिजनों को तमंचे से धमकाया गया और फिर कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया गया, जिससे पूरा परिवार बेसुध हो गया।जिस तरीके से बदमाशों ने पूरे परिवार को बेहोश किया, उससे साफ़ है कि यह कोई सामान्य चोरी नहीं थी, बल्कि एक डकैती थी। यह सवाल खड़ा करता है कि क्या इन अपराधियों को किसी ‘अंदर’ की जानकारी थी? क्या ये लोग किसी गिरोह का हिस्सा थे जो आसपास के गांवों में आतंक फैला रहा है
जब सुबह परिवार को होश आया, तो नज़ारा किसी खौफनाक सपने जैसा था। अलमारियाँ खुली हुई थीं, सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और कीमती ज़ेवरात ग़ायब थे। प्रताप सिंह ने बताया बदमाश करीब छह लाख रुपये के ज़ेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
तीन जोड़ी सोने के कुंडल,तीन सोने की अंगूठियां,एक हार, एक चैन,दो कंगन, दो जोड़ी झुमकी,बिस चांदी के सिक्के,एक कमरबंद,दो जोड़ी पाजेब,लूट की यह वारदात किसी फिल्मी सीन की तरह थी, लेकिन अफसोस की बात यह है कि यह एक भयावह हकीकत थी,घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन स्थानीय चौकी पुलिस को मौके पर पहुंचने में तीन घंटे से ज़्यादा का समय लग गया। सोचने की बात है कि जब अपराधी पूरे गांव में खुलेआम घूम रहे थे, तब पुलिस न जाने किस नींद में सो रही थी। इस तरह की देरी न केवल आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देती है, बल्कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी समाप्त करती है।
इस विषय में थानाध्यक्ष सिरौली से बर्जन लेने के लिए कई बार कॉल की गई लेकिन फोन नहीं उठाया गया।
ये भी पढ़ें :
हरदोई हादसा अपडेट : जख्मी बारातियों में एक की मौत, अब मौतों की संख्या हुई 6, सात घायल
https://bhaskardigital.com/hardoi-accident-update-barat-6-died-seven-injured/
PM मोदी पहुंचे भोपाल : महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को किया संबोधित
https://bhaskardigital.com/pm-modi-reached-bhopal-addressed-the-women-empowerment-maha-sammelan/
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2 जून से 6 जून तक तीन जिलों का करेंगी दौरा, महिलाओं व बच्चों से होगा सीधा संवाद
https://bhaskardigital.com/governor-anandiben-patel-3-districts-from-june-2-to-june-6/










