Meerut: 10 जून तक होगा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण

Meerut: जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा माह जून, जुलाई एव अगस्त 2025 के खाद्यान्न का एडवान्स उठान एंव वितरण कराए जाने के निर्देश दिए गए है। 10 जून के मध्य निःशुल्क वितरण कराया जाएगा।

आवंटित गेहू व चावल का अन्त्योदय अन्न योजना के समस्त राशनकार्डो पर प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहू व 21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा) खाद्यान्न एंव पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्डधारको/लाभार्थियों को 2.0 क्रिग्रा गेहूॅ एंव 3.0 किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल 05 किग्रा) खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायगा। वितरण अवधि के दौरान वितरण का सत्यापन कराए जाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्रागन्तर्गत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को 05-05 उचित दर दुकानों का औचक निरीक्षण कर, जॉच आख्या कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि उक्त जॉच कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। यदि किसी उचित दर विक्रेता के विरूद्व राशन वितरण में गम्भीर अनियमितताये बरते जाना पाया जाता है, तो ऐसे विक्रेताओं के विरूद्व संस्तुति सहित कार्यवाही आख्या प्रस्तुत की जाए, जिससे ऐसे उचित दर विक्रेता के विरूद्व नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें :

हरदोई हादसा अपडेट : जख्मी बारातियों में एक की मौत, अब मौतों की संख्या हुई 6, सात घायल
https://bhaskardigital.com/hardoi-accident-update-barat-6-died-seven-injured/

PM मोदी पहुंचे भोपाल : महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को किया संबोधित
https://bhaskardigital.com/pm-modi-reached-bhopal-addressed-the-women-empowerment-maha-sammelan/

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2 जून से 6 जून तक तीन जिलों का करेंगी दौरा, महिलाओं व बच्चों से होगा सीधा संवाद
https://bhaskardigital.com/governor-anandiben-patel-3-districts-from-june-2-to-june-6/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें