
मुरादाबाद। थाना कटघर के क्षेत्र बीच छोटा छत्ता निवासी नेता जितेश कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर कटघर संजय सिंह को शिकायत करते हुए बताया कि उनके पिता की सम्पत्ति गुलाबबाड़ी के पास खाली पड़ी हुई हैं। जिसमें कुछ गरीब लोग भी कच्चे घरों में रहा करते हैं।
दो दिन पूर्व उन्हें पता चला कि पिता भगवान चन्द्र की मृत्यु के बाद कटघर के ही क्षेत्र मछुआपुरा निवासी हन्दीप राज ने इंद्रा चौक निवासी नजाकत और कटघर के ही पचपेड़ा निवासी अतहरूल हसनैन से हमसाज होकर फर्जी तरीके से खुद को जमीन और मकान का मालिक बताकर बैनामा उपरोक्त दोनो आरोपी के नाम करा डाला है। जितेश कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर कटघर को बताया रहने वाले लोगों को भी इस फर्जी बैनामे की खबर तक नही लगी और इसकी जानकारी प्राप्त होते ही सभी उनके पास आए और बताया कुछ लोग जमीन और मकान पर अपना अधिकार बता रहे हैं।
इंस्पेक्टर कटघर द्वारा सभी साक्ष्य देखे जाने के बाद उपरोक्त तीनो आरोपीयो के खिलाफ साजिश की धाराओं के साथ साथ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश में टीम को लगा दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि पहले हन्दीप ने सम्पत्ति अपने नाम कराई और बाद में उसी सम्पत्ति को इन दोनों आरोपियों को बेच दिया गया है।
पीड़ित ने इंस्पेक्टर कटघर को बताया उनके पिता ने किसी तरह का कोई सौदा जमीन व मकान का किसी से नही किया था। इन तीनो आरोपियों ने इस तरह की हरकत कर सभी को हैरत में डाल दिया है। कटघर पुलिस अब इन तीनो की तलाश में जुट चुकी हैं।
यह भी पढ़े : लखनऊ : IPS प्रशांत कुमार आज हो रहे रिटायर, नए DGP के लिए मंथन शुरू