जालौन : पुलिस ने हत्या में वांछित व 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

जालौन। एट थाना क्षेत्र पुलिस ने हत्या में वांछित एवं 25 हजार का इनामिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला गिरथान में 13 तारीख की रात्रि को मोंटी पाल पुत्र मंगल सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी, जिसका शव घर के पीछे बाड़े में मिला था। युवक के सिर, चेहरे और गले में चोट के निशान थे, जिससे परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे थे।

वहीं, मृतक के पिता मंगल सिंह ने 15 तारीख को पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने अपनी बहू और उसके प्रेमी सचिन पाल निवासी बरखेड़ा थाना कालपी पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी शिवानी को जांच में दोषी पाते हुए जेल भेज दिया था।

जांच के बाद पुलिस ने प्रेमी सचिन पाल की खोजबीन शुरू की। शुक्रवार सुबह 8:00 बजे सोमई हाईवे मोड पर पुलिस को सूचना मिली कि सचिन पाल कहीं भागने की कोशिश में खड़ा है। पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सचिन पाल ने बताया कि शिवानी ने उसे फोन करके बुलाया था, और दोनों ने मिलकर मोंटी को मौत के घाट उतारा। इस पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे भी जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक की पत्नी शिवानी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, अब उसकी प्रेमी को भी जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े : पंजाब : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, भरभराकर गिरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 27 घायल, कुछ मजदूर अभी भी दबे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें