झांसी : शादी समारोह बना हंगामे का अखाड़ा, दबंगों ने की गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में घटना कैद

झांसी। ज़िले के मोंठ कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान बीती रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला मोंठ नगर स्थित केसर वाटिका विवाह घर का है, जहाँ एक शादी के दौरान दो पक्षों में कहासुनी होते-होते जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हो गई। दबंगों ने तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया। पूरी वारदात विवाह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शादी के दौरान शुरू हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, थाना एरच क्षेत्र के ग्राम करगुवा खुर्द निवासी दशरथ यादव की पुत्री की शादी मोंठ नगर के केसर वाटिका विवाह घर में 28 मई की रात हो रही थी। मध्य रात्रि जब टीका की रस्म चल रही थी, उसी दौरान वधू पक्ष के ग्राम करगुवा और बरथरी के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ता चला गया और दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

शादी समारोह में मौजूद सैकड़ों लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, मगर माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि विवाह घर संचालक ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गईं और मामला वहीं शांत हो गया था।

सुबह दोबारा लौटे दबंग, की गाड़ियों में तोड़फोड़

हालांकि, सुबह होते-होते बीती रात का झगड़ा एक बार फिर भड़क उठा। जानकारी के अनुसार, ग्राम बरथरी पक्ष के दर्जनभर दबंग गुरुवार सुबह करीब 10 बजे लाठी-डंडों, एक कार और दो मोटरसाइकिलों से केसर वाटिका विवाह घर पहुंचे। सभी ने अपने चेहरे कपड़ों से ढक रखे थे। उस समय विवाह घर के अंदर डीजे बज रहा था और दुल्हन की विदाई की तैयारी चल रही थी।

आरोपियों ने विवाह घर के बाहर खड़ी कारों पर अचानक हमला बोल दिया और तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। जब वधू पक्ष का एक व्यक्ति उन्हें रोकने पहुंचा तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। डीजे के शोर के चलते विवाह घर के अंदर मौजूद लोग बाहर हो रही इस वारदात को सुन नहीं सके।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

घटना विवाह घर के अन्दर और बाहर लगे CCTV कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे दबंगों ने मुंह बांधकर गाड़ियों पर हमला किया और शीशे तोड़ते नजर आए। अब यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना की सूचना मिलने पर मोंठ कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और CCTV फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें