जौनपुर में सड़क हादसा : चार यात्रियों की मौत, दर्जनों यात्री घायल

जौनपुर में सड़क हादसा : ज़िले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास हुआ, जहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज़ गति में थी और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़े : पंजाब : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, भरभराकर गिरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 27 घायल, कुछ मजदूर अभी भी दबे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें