
Meerut: जानी थाना क्षेत्र की सुभारती चौकी अन्तर्गत पांचली अफजलपुर पावटी मार्ग पर स्थित ए टू जेड फार्मास्यूटिकल्स एंड लेबोरेटरी फार्मेसी कंपनी के गोदाम में अज्ञात चोरों ने कुंबल कर तीन लाख कीमत की दवाई चोरी कर ली। घटना की जानकारी पर पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रोहटा रोड संगम विहार निवासी एवं कलकत्ता क्लिनिक के प्रमुख चिकित्सक डॉ कुमार विश्वास का एक गोदाम पांचली रामपुर पावटी मार्ग पर स्थित है, जिसमें बुधवार की रात्रि अज्ञात बदमाश दीवार में कुंबल कर फैक्ट्री में घुस गए और वहां से कीमती दवाई के पच्चीस बड़े कार्टून चोरी कर फरार हो गए।घटना की जानकारी फैक्ट्री के चौकीदार अमित ने डॉ कुमार विश्वास को दी।सूचना पर डॉ कुमार विश्वास मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को देते हुए तहरीर दी।सूचना मिलते ही जानी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। डॉ कुमार विश्वास ने बताया कि घटना में चोर करीब तीन लाख रुपए की दवाई चोरी कर ले गए है।
गौरतलब है कि वर्ष पहले भी बदमाशो ने करीब दस लाख की दवाई चोरी की थी, जिसमें पुलिस ने चोरों को पकड़ कर जेल भेजा था। पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाशा जा रहा है,जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
यूपी में आकाशीय बिजली बनी काल, दो बहनों की दर्दनाक मौत…राजस्थान के बूंदी में गर्मी से महिला की मौत
https://bhaskardigital.com/lightning-became-fatal-in-up-two-sisters-died-a-painful-death-woman-died-due-to-heat-in-bundi-rajasthan/
DONUT Cake Recipe : बच्चे मांगते हैं डोनट, तो घर पर बनाएं ये मार्केट जैसा केक
https://bhaskardigital.com/donut-cake-recipe-if-children-ask-for-donut-then-make-this-market-like-cake-at-home/
पीलीभीत : खेत में नशा करने से रोका तो महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या
https://bhaskardigital.com/pilibhit-when-a-woman-was-stopped-from-consuming-drugs-in-the-field-she-was-brutally-murdered-by-stabbing-her-with-a-knife/









