
लखनऊ। लखनऊ के सरोजनी नगर वार्ड में पार्षद रामनरेश रावत एडवोकेट ने अपने वार्ड 18 मे सुबह अवचक निरीक्षण पर निकले जिसमें बदाली खेड़ा, सैनिक नगर, ( नियर रामेश्वरी पब्लिक स्कूल), अवध विहार कॉलोनी, दयालपुरी अलीनगर सुनहरा, मे पैदल चलकर रोड और नालियों का निरीक्षण किया जिसमें की नालियों के पानी की निकासी सही से न होने के कारण रोड पर ही पानी भरा हुआ था जिससे जनमानस को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा लगभग 30 वर्षों से कच्ची रोडे पड़ी हुई है जिस पर गाड़ियां से चलना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार है।
वहां की जनता ने पार्षद जी को सभी कच्ची पड़ी उबड खाबड रोड व रास्ते पर चलकर निरीक्षण करवाया तथा जल भराव की निकासी के लिए कहां और वार्ड में कई जगहों पर तारों का जाल फैला हुआ है उसके लिए लोगों ने शिकायत की तथा खंभे लगवाने के भी मांग की एवं रोडो और मोहल्लों में अंधेला छाया रहता है इसके लिए नई लाइटे लगवाने की मांग की और लोगों ने यहां तक कहां यदि रोड नहीं बन पा रही है तो बरसात से पहले नाली ही बनवा दें ताकि पानी की निकासी हो सके ताकि हम लोगों को जब अभी से पानी मझाकर के जाना पड़ रहा है तो बरसात में क्या स्थिति होगी।

पार्षद ने मौके पर पहुंचकर सही ढंग से सफाई न होने के कारण नालियों में पन्नी एवं सिल्ट एवं एट पत्थर पड़े होने के कारण सुपरवाइजरों पर काफी नाराज नजर आए और तुरंत सुपरवाइजरों को बुलाया भी और सुपरवाइजरों को फोन पर डाटा भी और कहां यदि 8 दिन के अंदर वार्ड में सफाई का अभियान चला कर सफाई का कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो अच्छा नहीं होगा आप लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों की ओर से प्राप्त शिकायतों और मांगों को नगर निमग प्रशासन के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने के लिए कहा जैसे की जल निकासी सड़क मरम्मत, नवनिर्माण सड़क, व साफ सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट की कमी एवं कचरा प्रबंधन जैसी प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हम जल्द ही महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त से पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे कि हमारे वार्ड में काफी अवस्थाएं हैं जिन्हें सही कराने के लिए समुचित रूप से रूपरेखा बनाई जाए ताकि हमारे वार्ड की जनता को राहत मिल सके ।
वार्ड के निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि एवं बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, व भाजपा कार्यकर्ता रमेश गुप्ता, राज, गुलाब, मोहम्मद खान, सलमान भाई, जीतू, सनी, गोविंद, शर्मा जी, मनीष, सूरज रावत, सोनम आदि कॉलोनी के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/