Haryana : हिसार में गोली मारकर सहपाठी काे माैत के घाट उतारा

हिसार। शहर के कैंट क्षेत्र की मस्तनाथ कॉलोनी निवासी नौवीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसी के सहपाठी पर लगा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र दीक्षित मस्तनाथ कॉलोनी का रहने वाला था। छात्र दीक्षित गुरुवार सुबह दूध लेने के लिए घर से निकला था। इस बीच सहपाठी ने फोन कर दीक्षित को रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में बुलाया। वहां पहुंचते ही आरोपी ने उस पर गोलियां चला दीं। दीक्षित के पेट में दो गोलियां लगीं। आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दीक्षित को निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी दीक्षित के ही स्कूल में पढ़ता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दीक्षित के पिता प्रकाश सेना से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में वह बैंक में गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार दीक्षित पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। हाल ही में उसका दाखिला आरपीएस स्कूल हांसी में कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर क्या वजह रही कि दोनों सहपाठियों के मध्य कोई तनाव हुआ और बात गोली मारने तक पहुंच गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें