बहराइच : नहर किनारे बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मिहींपुरवा/बहराइच l बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नहर किनारे धोबी घाट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान राम सहारे वाल्मीकि उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में हुई है। जो मोतीपुर थाना क्षेत्र के गायघाट ग्राम पंचायत के मजरा मक्कापुरवा निवासी हैं।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह के अनुसार , राम सहारे अपने भाई के घर मोतीपुर में रह रहा था। उनका शव सरयू नहर पटरी किनारे धोबी घाट पर मिला । राहगीरों की सूचना पर मोतीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज बहराइच भेज दिया। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें