
महोबा। इलाके में हर तरफ अतिक्रमण करियों का कब्जा नजर आता है जिससे यहां का आम जनमानस त्रस्त हो चुका है और लम्बे समय से इसको हटाने की गुहार लगा रहा है
नई जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने महोबा वासियों की मूल समस्याओं को ध्यान से समझा है और क्रमवार उन पर एक्शन भी नजर आ रहा हैं
इसी क्रम में उनके द्वारा मुख्यालय के प्रमुख मार्ग परमानंद चौक से झलकारी बाई तिराहे तक फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कराया गया जहां सबसे ज्यादा लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में आज अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय लोगों में हर्ष है तो वही अतिक्रमणधारियो में हड़कंप मचा हुआ है।
अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया है इस रोड पर शीघ्र ही निर्माण कार्य होना है।
यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/