
झांसी। मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम स्यावरी में हुए प्रकरण को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (पीडीए गठबंधन) झांसी इकाई ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंप कर डॉ. रघुवीर चौधरी समेत 08 महिलाओं और 40 अज्ञात पुरुषों पर दर्ज एफआईआर संख्या 0218/25 को निष्कासित करने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने बताया कि डॉ. रघुवीर चौधरी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी) व वरिष्ठ पढ़े-लिखे सभ्य नेता हैं, जो मऊरानीपुर विधानसभा में लगातार जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय रहते हैं। घटना दिनांक 20 मई 2025 को ग्राम स्यावरी के कुछ ग्रामीणों ने डॉ. चौधरी से संपर्क कर आरोप लगाया था कि शादी समारोह में कुछ लोगों ने मारपीट की तथा उनका एक बच्चा लापता है। साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
ग्रामीणों के बुलावे पर डॉ. रघुवीर चौधरी जब गांव पहुँचे, तो कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं मिला। फोन पर अधिकारियों से संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सड़क मार्च कर धरना दिया गया। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि एफआईआर में जो आरोप लगाए गए हैं, वे निराधार हैं। मौके पर किसी प्रकार की धक्का-मुक्की या प्रशासन से कहा-सुनी नहीं हुई थी।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और डॉ. रघुवीर चौधरी समेत अन्य निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमा तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे जन आंदोलन को बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/